Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल के अनजान शहरो में काफिलों का आना जाना

दिल के  अनजान  शहरो 
में  काफिलों  का  
आना जाना  है 
कहाँ  बची  वो  बेइंतहा 
मोहब्बत 
जिसकी  शबनम  से  ही 
घर  का दीया  जलाना  है 
बीच  सड़क  पर  कटी  
इश्क़  की  दो  राते 
बाकी  हर कही  
बिराना  है 
दिल क्या  दिया  उन्हें 
वो  उसे  मोहब्बत 
समझ  बैठे 
जहाँ  हर  रोज 
किसी  का  आना जाना 
है 
मत  समझो  इसे  दिल  की  धड़कन 
लवो  पर  कोई  और 
दिल में किसी  और 
का  ठिकाना  है 
दो  पल  इस  ज़िन्दगी
हर किसी को मर
के लौट जाना है।
धन्यवाद

©Writer Geeta Sharma dil ki bathe

#LostInNature
दिल के  अनजान  शहरो 
में  काफिलों  का  
आना जाना  है 
कहाँ  बची  वो  बेइंतहा 
मोहब्बत 
जिसकी  शबनम  से  ही 
घर  का दीया  जलाना  है 
बीच  सड़क  पर  कटी  
इश्क़  की  दो  राते 
बाकी  हर कही  
बिराना  है 
दिल क्या  दिया  उन्हें 
वो  उसे  मोहब्बत 
समझ  बैठे 
जहाँ  हर  रोज 
किसी  का  आना जाना 
है 
मत  समझो  इसे  दिल  की  धड़कन 
लवो  पर  कोई  और 
दिल में किसी  और 
का  ठिकाना  है 
दो  पल  इस  ज़िन्दगी
हर किसी को मर
के लौट जाना है।
धन्यवाद

©Writer Geeta Sharma dil ki bathe

#LostInNature