Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छा तो तुम बीत गये हो, वैसे जब आये थे तो कही सार

अच्छा तो तुम बीत गये हो,
वैसे जब आये थे तो कही सारी ख़्वाईशे लेकर आये थे,
कुछ खुशी के पल तो कुछ गमो का साथ लेकर आये थे,
बिताया हुवा एक बेहतरीन जमाना तुम्हारे साथ जिये थे,
सफ़र में अब इस कदर हमसफ़र बन गये जो तुम थे,
हर मंजिल को तेरे साथ पाने को हम बेचैन थे,
अब जो तुम अपनी मंजिल को पाकर चले जा रहे हो,
हमारी यादों में तुम इस क़दर भुने जा रहे थे,
फिर एक नही सुबह की किरण, 
      फिर एक नया हमसफ़र लिए अब हम चले जायेंगे..!!        
नया साल मुबारखो आप सभी साथियों को
:-बबलू_रामटेके...✍️

©Bablu Ramteke
  #HappyNewYear नया साल मुबारखो
#story #telling #Happy_New_Year

#HappyNewYear नया साल मुबारखो #story #telling #Happy_New_year

670 Views