जन्म माँ-पापा ने दिया, जीने की कला सिखायी आपने। चलना माँ-पापा ने सिखाया, दुनियाँ दिखाई आपने। दीप जलाकर रोशनी करना सिखाया माँ-पापा ने, खुद अंधेरों को चीर अपनी दुनियाँ रौशन करना सिखाया आपने। चुनौतियों का सामना करना सिखाया माँ-पापा ने, चुनौतियों से लड़कर आगे बढ़ना सिखाया आपने। जीवन के पहले गुरु माँ-पापा तो हमेशा हैं, दूसरे गुरु बन मेरी दुनियाँ संवारी आपने। #शिक्षक #teacher