इस दुनिया में.. रिश्ते को मजबूरी से कैसे निभाएं ये तो हम नहीं जानते..जानते तो हम सिर्फ इतना ही.. अगर रिश्ता है तो आखरी सांस तक निभाना..शायद इस रिश्ते में हम नहीं थे..सिर्फ तुम थे.. वो चुलबुली सी.. शरारत करने वाली वो लड़की खोगाई थी.. जब बात अपनी आत्मसम्मान और अस्थित्व की है तो.. चाहे कुछ भी हो..आखिर फ़ैसला लेनी ही पड़ती है.. अब उस बेरांग रिश्ते से ये रांग बरी हुई दुनिया में वापस अगाए है हम.. अब इस पंछी को..फिर से अपने सपनों का जिनका मौका आख़िर मिल ही गया..अब तो ये विशाल नील गगन है उड़ने के लिऐ.... #newbirth #lifeisrainbow #againstviolence