Nojoto: Largest Storytelling Platform

उतना बुरा भी नहीं हूं मैं बस कुछ देर के लिए उलझा ह

उतना बुरा भी नहीं हूं मैं
बस कुछ देर के लिए उलझा हुआ हूं अपनी जिंदगी में
पर इतना बुरा भी नहीं हूं मैं।
 
हां माना ग़लतियां बहुत करता हूं
और समझ भी नहीं पाता के गलती हुई,
पर वो मेरी नजरअंदाजी नहीं
थोड़ी वक़्त की उलझन है क्यूंकि
इतना बुरा भी नहीं हूं मैं।

हां थोड़ा उलझ सा गया हूं,
थोड़ा टूट सा गया हूं
वो क्या है लड़ाई अकेले लड़ता आया हूं ना
थोड़ा बिखर सा गया हूं मैं

अब आप मिल गए तो थोड़ा आपसे लड़ लेता हूं,
पर इतना भी बुरा नहीं हूं।
🙂🙂🙂

©Goldmine गले लगा कर कहे सब कुछ ठीक है 
मुझे इतना ही चाहिए 
dil se...🙂🙂
#Smile #Dil__ki__Aawaz 

#smile_with_heart
उतना बुरा भी नहीं हूं मैं
बस कुछ देर के लिए उलझा हुआ हूं अपनी जिंदगी में
पर इतना बुरा भी नहीं हूं मैं।
 
हां माना ग़लतियां बहुत करता हूं
और समझ भी नहीं पाता के गलती हुई,
पर वो मेरी नजरअंदाजी नहीं
थोड़ी वक़्त की उलझन है क्यूंकि
इतना बुरा भी नहीं हूं मैं।

हां थोड़ा उलझ सा गया हूं,
थोड़ा टूट सा गया हूं
वो क्या है लड़ाई अकेले लड़ता आया हूं ना
थोड़ा बिखर सा गया हूं मैं

अब आप मिल गए तो थोड़ा आपसे लड़ लेता हूं,
पर इतना भी बुरा नहीं हूं।
🙂🙂🙂

©Goldmine गले लगा कर कहे सब कुछ ठीक है 
मुझे इतना ही चाहिए 
dil se...🙂🙂
#Smile #Dil__ki__Aawaz 

#smile_with_heart
nojotouser1232151405

Mahi

New Creator