"धर्म का आधार सेवा है, राजनीति का आधार न्याय है, और समाज का आधार नैतिकता। यदि गाय के मामले में हम तीनों को भूल जाएँ, तो हमारा पतन निश्चित है।" ©Jitendra Giri Goswami प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स हिंदी #nojohindi #Life #Constitution #hinduism गाय: धर्म, संविधान और समाज का आईना (संक्षिप्त विश्लेषण) गाय भारतीय समाज में धर्म, संविधान और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। इसे “गौ माता” कहने वाले अक्सर इसे सड़कों पर मरने के लिए छोड़ देते हैं, जो हमारे नैतिक और संवैधानिक दायित्वों का उल्लंघन है। संवैधानिक प्रावधान और दायित्व