Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दुःख की बदली लाख मगर हो, तुम आगे बढ़ते रहना

White दुःख की बदली लाख मगर हो, 
तुम आगे बढ़ते रहना।
घोर तमस राह अगर हो, 
तुम आशा दीप जलाये रखना।।
जीवन, जीवन से भर जाये, 
विष सभी अमृत बन जाये।
संकल्प ढाल बनाकर तुम, 
परिस्थितियों से लड़ते रहना।।

(पूर्णतः स्वरचित, सुरक्षित और मौलिक)

नीरज श्रीवास्तव
मोतिहारी, बिहार

©Niraj Srivastava
  बढ़ना #Dosti #NirajKiKalamSe #niraj_srivastava_motihari #niraj_kavi #niraj_motihari #niraj #नीरज_श्रीवास्तव #niraj_srivastava  aman6.1 Renu Vasisth Bittuda pooja verma