दिव्य कामना और आग्रह है यही ईश्वर से हमारा, बेटा - बेटी को समझे एक समान ये संसार सारा। बेटियों को भी मिले बेटों जैसा जीने का अधिकार, बेटियों से रोशन है दुनियां, ये भी हैं सबकी हकदार। बेटियों में हौसला और हुनर नहीं है बेटों से कम, बेटियों ने दुनियां के हर क्षेत्र में लहराया है परचम। प्रिय लेखकों/ कातिबों 1: स्वागत है आपका इस नए विषय पर । कोलाब कीजिए, अपने मन के विचार व्यक्त कीजिए केवल भाषा संयमित रखें। अपने विचारों से दूसरों को भी सोचने पर विवश कर दें। 2 : केवल 4-6 पंक्तियों में लिखें। 3 : कोलाब से पूर्व पिन पोस्ट अवश्य पढ़ें।