Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ ही गुज़र न जाए सफ़र में कहीं ज़िन्दगी लो न बाहों

यूँ ही गुज़र न जाए
सफ़र में कहीं ज़िन्दगी
लो न बाहों में ज़रा मुझे
मैं भटका हुआ एक तिश्नगी
की तुम बिन हूँ अधूरा में
और चाहिए कुछ भी नहीं

©paras Dlonelystar
  #saath #parasd #तुम_और_मैं #सफर #तिश्नगी #ज़िन्दगी #nojotovibes