ये कैसा सिलसिला शुरू कर दिया है तुमने हमदोनों बीच, अब तो लगता है तेरी शिकायतें भी अपने मन में ही कर रोना होगा। जो भी हक बचा है मेरा तुझपे उसे सलामत रखने के लिए, दूर तो थे ही तुमसे, अब तो लगता है तेरी ख़ुशी के लिए मुझे हमेशा के लिए ख़ामोश भी होना होगा।। #alone #shikayte #sadQuotes #nojotopoetry