Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी अजनबी से हमारा रिश्ता यूं ही बन जाता है अपना

किसी अजनबी से हमारा रिश्ता यूं ही बन जाता है
अपना ना होके भी वह अपना हो जाता है

हमारी ख्वाब को भी अपनी आंखों में सजाता है
खून का रिश्ता ना होते हुए भी वह हर फर्ज निभाता है 

हमारे गम को भी अपना मान लेता है
वह हर पल साथ तो नहीं होता मगर
साथ होने का एहसास हरदम दिलाता है

हक तो ऐसे जताता है ऐसा लगता है
वह मुझे जन्मों से जानता है

कुछ पल में ही वह हमारे लिए
आम से खास बन जाता है

एक दिन याद ना करो तो मुझसे लड़ जाता है
तू भुल गई है मुझे ऐसा कह कर मुझसे रूठ जाता है


वो हमारे दिल में कुछ इस कदर बस जाता है
जैसे मानो हमारे जिंदगी का हिस्सा बन जाता है

मुझसे बात किए बिना वह एक पल भी रह नही पाता है
तू जान है मेरी और मुझ पर हक जताता है

©pallavi singh #friends 
#Friendship 
#love❤ 
#favorite 
#Happy 
#Life
किसी अजनबी से हमारा रिश्ता यूं ही बन जाता है
अपना ना होके भी वह अपना हो जाता है

हमारी ख्वाब को भी अपनी आंखों में सजाता है
खून का रिश्ता ना होते हुए भी वह हर फर्ज निभाता है 

हमारे गम को भी अपना मान लेता है
वह हर पल साथ तो नहीं होता मगर
साथ होने का एहसास हरदम दिलाता है

हक तो ऐसे जताता है ऐसा लगता है
वह मुझे जन्मों से जानता है

कुछ पल में ही वह हमारे लिए
आम से खास बन जाता है

एक दिन याद ना करो तो मुझसे लड़ जाता है
तू भुल गई है मुझे ऐसा कह कर मुझसे रूठ जाता है


वो हमारे दिल में कुछ इस कदर बस जाता है
जैसे मानो हमारे जिंदगी का हिस्सा बन जाता है

मुझसे बात किए बिना वह एक पल भी रह नही पाता है
तू जान है मेरी और मुझ पर हक जताता है

©pallavi singh #friends 
#Friendship 
#love❤ 
#favorite 
#Happy 
#Life