Nojoto: Largest Storytelling Platform

कह दे के देर ना हो जाए कहते-कहते, ये किनारा भी न छ

कह दे के देर ना हो जाए कहते-कहते,
ये किनारा भी न छूट जाए बहते-बहते|

फिर ज़ख्म खाने की आदत हो जाएगी,
गर यूँ ही खामोश रहा तू सहते-सहते|
ये किनारा भी न छूट जाए बहते-बहते…

हुनर नहीं बस नवाज़ा है खुदा ने,
लिखता हूँ ख्याल अपने यूँ ही बैठे-बैठे|
ये किनारा भी न छूट जाए बहते-बहते…

मुझे गिराना नामुमकिन तो नहीं था ‘अंकुर,
मगर एक उम्र लगी मुझे ढ़हते-ढ़हते| कह दे के देर ना हो जाए कहते-कहते,
ये किनारा भी न छूट जाए बहते-बहते|

फिर ज़ख्म खाने की आदत हो जाएगी,
गर यूँ ही खामोश रहा तू सहते-सहते|
ये किनारा भी न छूट जाए बहते-बहते…

हुनर नहीं बस नवाज़ा है खुदा ने,
कह दे के देर ना हो जाए कहते-कहते,
ये किनारा भी न छूट जाए बहते-बहते|

फिर ज़ख्म खाने की आदत हो जाएगी,
गर यूँ ही खामोश रहा तू सहते-सहते|
ये किनारा भी न छूट जाए बहते-बहते…

हुनर नहीं बस नवाज़ा है खुदा ने,
लिखता हूँ ख्याल अपने यूँ ही बैठे-बैठे|
ये किनारा भी न छूट जाए बहते-बहते…

मुझे गिराना नामुमकिन तो नहीं था ‘अंकुर,
मगर एक उम्र लगी मुझे ढ़हते-ढ़हते| कह दे के देर ना हो जाए कहते-कहते,
ये किनारा भी न छूट जाए बहते-बहते|

फिर ज़ख्म खाने की आदत हो जाएगी,
गर यूँ ही खामोश रहा तू सहते-सहते|
ये किनारा भी न छूट जाए बहते-बहते…

हुनर नहीं बस नवाज़ा है खुदा ने,

कह दे के देर ना हो जाए कहते-कहते, ये किनारा भी न छूट जाए बहते-बहते| फिर ज़ख्म खाने की आदत हो जाएगी, गर यूँ ही खामोश रहा तू सहते-सहते| ये किनारा भी न छूट जाए बहते-बहते… हुनर नहीं बस नवाज़ा है खुदा ने, #Life_experience