हर कलाम को ठुकरा दूँ इजाज़त है मुझे, उसी काली परछाईं से मोहब्बत है मुझे, तुम्हारे जगमगाते शहर में दम घुटता है मेरा, उन ज़ुल्फ़ों के अंधेरों की आदत है मुझे। #ज़ुल्फ़ #yqbaba #yqdidi #dsvatsa #vatsa #hindipoetry हर कलाम को ठुकरा दूँ इजाज़त है मुझे, उसी काली परछाईं से मोहब्बत है मुझे, तुम्हारे जगमगाते शहर में दम घुटता है मेरा, उन ज़ुल्फ़ों के अंधेरों की आदत है मुझे।