दिल का रिश्ता हम दोनों का है तो हमको ही मिलकर बचाना होगा, अपने बीच की गलतफहमियों को हमको ही मिलकर मिटाना होगा। एक दूसरे को समझ कर कड़वाहट रिश्तों की बढ़ने से रोकनी होगी, दिलों की दूरियाँ मिटाकर नजदीकियों को जिंदगी में हमें फिर से लाना होगा। जिंदगी हम दोनों की है हमको ही संग मिलकर मर्जी से बितानी है, जिंदगी की खुशियों और गमों को हमको ही मिलकर सहना होगा। ♥️ Challenge-578 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।