Nojoto: Largest Storytelling Platform

अनेकता में एकता का संदेश देता है भारत तूफ़ानों से

अनेकता में एकता का संदेश देता है भारत
तूफ़ानों से लड़ना सिखलाता है भारत
भाई चारे और प्रेम का प्रतीक
करता हरदम कायम ये नयी रीत
अहिंसा परमो धर्मा
यही है मेरे भारत की शान
दूर दूर तक फैली है मेरे भारत की पहचान
ना कोई छोटा ना कोई बड़ा है
हर व्यक्ति यहां एक बराबर खड़ा है
अपना हो या पराया इस देश ने सबको अपनाया
बापू की पहचान है भारत
जन जन की पुकार है भारत
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
सबकी ये पहचान है भाई
आओ मिलकर गायें ये गान 
झुके ना कभी इसकी शान
मेरा भारत देश महान

©Poetrywithakanksha #Sonbhadra
अनेकता में एकता का संदेश देता है भारत
तूफ़ानों से लड़ना सिखलाता है भारत
भाई चारे और प्रेम का प्रतीक
करता हरदम कायम ये नयी रीत
अहिंसा परमो धर्मा
यही है मेरे भारत की शान
दूर दूर तक फैली है मेरे भारत की पहचान
ना कोई छोटा ना कोई बड़ा है
हर व्यक्ति यहां एक बराबर खड़ा है
अपना हो या पराया इस देश ने सबको अपनाया
बापू की पहचान है भारत
जन जन की पुकार है भारत
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
सबकी ये पहचान है भाई
आओ मिलकर गायें ये गान 
झुके ना कभी इसकी शान
मेरा भारत देश महान

©Poetrywithakanksha #Sonbhadra