अनेकता में एकता का संदेश देता है भारत तूफ़ानों से लड़ना सिखलाता है भारत भाई चारे और प्रेम का प्रतीक करता हरदम कायम ये नयी रीत अहिंसा परमो धर्मा यही है मेरे भारत की शान दूर दूर तक फैली है मेरे भारत की पहचान ना कोई छोटा ना कोई बड़ा है हर व्यक्ति यहां एक बराबर खड़ा है अपना हो या पराया इस देश ने सबको अपनाया बापू की पहचान है भारत जन जन की पुकार है भारत हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबकी ये पहचान है भाई आओ मिलकर गायें ये गान झुके ना कभी इसकी शान मेरा भारत देश महान ©Poetrywithakanksha #Sonbhadra