Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिखती है मेरे दिल की बातों को मेरे दिल के अनगित जज

लिखती है मेरे दिल की बातों को
मेरे दिल के अनगित जज़्बातों को

रोती भी हैं यह और हँस्ती भी हैं 
जज़्बात अनगिनत इसमें बसते भी हैं

कभी इश्क़ लिखा कभी दर्द लिखा
कभी दिल के जख्मों पर मरहम लिखा

कभी डूबी इश्क़ में तो यह
कभी डूबी शहीदों के लहूं में

कभी किसी कि प्रेरणा हुई
कभी यह खुद प्रेरित हुई

ताकत इसमें सारे जहां को झुकाने की
हिम्मत इसमें इतिहास बदलने की OPEN FOR COLLAB 🌹

1. फॉन्ट छोटा रखें और बॉक्स में लिखें

2. इस वाक्य को अपने सुंदर शब्दों से पूरा
    करे.
3. लिखने के बाद इस पोस्ट पे आकर 
    कॉमेंट में done लिखें
लिखती है मेरे दिल की बातों को
मेरे दिल के अनगित जज़्बातों को

रोती भी हैं यह और हँस्ती भी हैं 
जज़्बात अनगिनत इसमें बसते भी हैं

कभी इश्क़ लिखा कभी दर्द लिखा
कभी दिल के जख्मों पर मरहम लिखा

कभी डूबी इश्क़ में तो यह
कभी डूबी शहीदों के लहूं में

कभी किसी कि प्रेरणा हुई
कभी यह खुद प्रेरित हुई

ताकत इसमें सारे जहां को झुकाने की
हिम्मत इसमें इतिहास बदलने की OPEN FOR COLLAB 🌹

1. फॉन्ट छोटा रखें और बॉक्स में लिखें

2. इस वाक्य को अपने सुंदर शब्दों से पूरा
    करे.
3. लिखने के बाद इस पोस्ट पे आकर 
    कॉमेंट में done लिखें
krishvj9297

Krish Vj

New Creator