Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना है लब पे मेरे, ये नाम तेरा आया है, ख़ुदा मेरे

सुना है लब पे मेरे, ये नाम तेरा आया है,
ख़ुदा मेरे, ये कैसा, पयाम तेरा आया है।

कड़ी धूपहरी मे भी चाँदनी की ठंडक,
अजब ये खयाल ,सुबह शाम तेरा आया है।

बहुत इंतजार किया है मैंने, 
खुदा या खैर, जो पैगाम तेरा आया है ।

कसक सी हुई इस दिल में मेरे, 
खतो मे रकीब संग, नाम तेरा आया है ।

क्यू दुहाई दूँ जमाने में,  टूटे दिल की,
थोड़ा ही सही, ये दिल काम तेरा आया है ।

सही है, पैमाना भरा है आँसूओं से मेरे,
खुश हूँ की आखिर ये जाम तेरा आया है । Finally..
Done

Need to check the parameters 

#writerofhyderabad #yqhindi #yqpoetry #yqtales #yqdiary #yqthoughts  #yqtales #yqlovers
सुना है लब पे मेरे, ये नाम तेरा आया है,
ख़ुदा मेरे, ये कैसा, पयाम तेरा आया है।

कड़ी धूपहरी मे भी चाँदनी की ठंडक,
अजब ये खयाल ,सुबह शाम तेरा आया है।

बहुत इंतजार किया है मैंने, 
खुदा या खैर, जो पैगाम तेरा आया है ।

कसक सी हुई इस दिल में मेरे, 
खतो मे रकीब संग, नाम तेरा आया है ।

क्यू दुहाई दूँ जमाने में,  टूटे दिल की,
थोड़ा ही सही, ये दिल काम तेरा आया है ।

सही है, पैमाना भरा है आँसूओं से मेरे,
खुश हूँ की आखिर ये जाम तेरा आया है । Finally..
Done

Need to check the parameters 

#writerofhyderabad #yqhindi #yqpoetry #yqtales #yqdiary #yqthoughts  #yqtales #yqlovers