Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम तो थे कच्ची माटी तूने हमें आकार दिया, बनकर कुम्

हम तो थे कच्ची माटी तूने हमें आकार दिया,
बनकर कुम्हार हमारा जीवन साकार किया।

जीवन में हमेशा ही हमको सही मार्ग दिखाया,
जीवन मार्ग को प्रशस्त करने का उपाय बताया।

कभी छेनी - हथौड़ी से चोट देकर मूरत बनाया,
कभी आग में तपा करके कुंदन जैसे बनाया।

गुरु चंदन और हम माटी का मतलब समझाया,
चंदन माथे पर सजा कर हमारा जीवन महकाया।

हम थे अज्ञानी ज्ञान की ज्योति से अज्ञान मिटाया,
हमारे जीवन से अंधियारा मिटा प्रकाश फैलाया। ♥️ Challenge-639 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️🙏 गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।
हम तो थे कच्ची माटी तूने हमें आकार दिया,
बनकर कुम्हार हमारा जीवन साकार किया।

जीवन में हमेशा ही हमको सही मार्ग दिखाया,
जीवन मार्ग को प्रशस्त करने का उपाय बताया।

कभी छेनी - हथौड़ी से चोट देकर मूरत बनाया,
कभी आग में तपा करके कुंदन जैसे बनाया।

गुरु चंदन और हम माटी का मतलब समझाया,
चंदन माथे पर सजा कर हमारा जीवन महकाया।

हम थे अज्ञानी ज्ञान की ज्योति से अज्ञान मिटाया,
हमारे जीवन से अंधियारा मिटा प्रकाश फैलाया। ♥️ Challenge-639 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️🙏 गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।