Nojoto: Largest Storytelling Platform

हनुमान जयंती 🙏🏻 ******************** बुद्धि दो,

हनुमान जयंती 🙏🏻
********************
बुद्धि दो, बल दो, कष्ट सहने की ताकत दो
हे वीर हनुमान रिश्तों को लोगो को और समाज
को सुधारने की मेरी कलम को ताकत, रवानी और
हिमाक़त दो कि बुराई का नाश हो और होलिका की
तरह सब राग द्वेष, ईश्या इस धरती से समाप्त हो
जाए और आप के राम की तरह सब मनुष्य हो जाए
जो सहते है दुख और उफ़ नहीं करते ऐसे सब सीता
राम 🙏🏻हो जाए, वही समय आ जाए सतयुग का तो
बहुत बड़ा काम हो जाए पर ये सपना है कोरा अब
घोर कलयुग की तैयारी है आज कल भोला भाला
कोई नहीं अपना उल्लू सीधा करना यही इंसानियत
है, मतलब की दुनिया, मतलबी लोग, कहाँ से भक्ति
लाए सब जगह घूस खोरी और मिलावट है प्रभु 🙏🏻
आज का पावन दिन शुभ जाए यही प्रभु से गुजारिश है
जय श्री राम,जय हनुमाम 🙏🏻

©POOJA UDESHI
  #Hanumaan #hanumaanji
#POOJAUDESHI
#Prabhu #kalyug