Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी क्या ही है.... खामोशियाँ एक साज़ है, तुम

जिंदगी क्या ही है....

खामोशियाँ एक साज़ है,
 तुम मुस्कुराओ ज़रा, 
जिंदगी है! एक मुश्किल पेगाम भरा, 
जिंदगी से लड़ना, यहीं है इम्तेहान भरा, 
ना जाने ये डोर  किसके हाथ में, 
कभी खिची चली जाये तो, 
कभी ढील छोड़ जाए, 
ये मुश्किल वक़्त की घड़ी है, 
कोन पराया कोन अपना यहीं समझ ना आये,
 ये मंज़र बस रूठा सा नज़र आये, 
हर पल डर लगा जाए ,
अपनों का साथ कहीं छोड़ ना जाए!!!

©Neha Sharma
  Zindgi kya hi hai.....
.
.
.
.
.