पाप है तो पुण्य भी है! प्रकाश है तो अंधकार भी है! दिन है तो रात भी है! सुख है तो दुख भी है! क्रोध है तो क्षमा भी है! प्रेम है तो घृणा भी है! न्याय है तो अन्याय भी है! बंधन है तो मोक्ष भी है! मिथ्या है तो सत्य भी है! विश्वास है तो संदेह भी है ! कर्म है तो धर्म भी है! आत्मा है तो परमात्मा भी है! हार है तो जीत भी है! जन्म है तो मौत भी है! जो है सो अगर सब कुछ इसी संसार में है! abhishek sharma! ©mysterious boy #Light #Nojoto #nojotonews #Quote #thought #mywords #Life #Hindi