चले आये हम सबको छोड़कर अपने वजूद को मारकर ज़िन्दगी से बड़ी जल्दी हार मानली पता नहीं क्यों खुदसे से ही ये जान माँगली ऐसा नही की हम बहुत कमजोर थे मगर इस भरी चकचौन्द में सबसे अकेले थे बुरा समय सबका आता है, हृदय भी चूर-चूर हो जाता है मगर फिर भी ये मन उदास ही रह जाता है कभी कभी हर कोशिश सराही नही जाती हर मेहनत का रंग अच्छा ही हो ऐसा ज़रूरी नहीं कुछ पल हमे रुकना ज़रूरी है खुदके लिए क्या पता हम हर मुश्किल का हल ढूँढ़ लें मरने से पहले जीने का कारण खोजलें।। #Courage #Khuchbatein✍️✍️