कभी-कभी प्यार में अक्सर एक-दूसरे से उम्मीदें बढ़ जाती हैं, जब उम्मीदें पूरी नहीं होती है तो दरमियांँ दूरियांँ बढ़ती जाती हैं। जो भी बात हो कभी भी अपने दिल में छुपाकर नहीं रखनी चाहिए, छुपाकर रखी गई बातें कभी-कभी गलतफहमियों का सबब बन जाती हैं। 💱रचना का सार..📖 के साथ Collab करें..√..√ 🔻#Rks_रचना_संग्रह_38 💫रचना को शुद्ध एवं स्पष्ट रूप में लिखकर wallpaper में सजाएं, जिससे रचना सुंदर प्रतीत हो..!! 💫सभी रचनाकार अपनी इच्छानुसार असीमित रचनाएँ कर सकते हैं, इसमें कोई प्रतिबंधिता नहीं है..!! 💫रचना का सार..📖 के साथ हमेशा कुछ नया सीखते रहिये व अपने मित्रों को भी सिखाते रहिये..!!