Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू जब जब निकले कॉलेज को मैं तेरे पीछे आता हूँ तू

तू जब जब निकले कॉलेज को मैं तेरे पीछे आता हूँ 
तू देखे पीछे मुड़के जब , मैं जल्दी से छुप जाता हूँ ।
तू जल्दी से हाँ कह दे, मैं कॉलेज बंक करवा दूँ 
फ़िल्म तुझे दिखा के, कोई गीत तुम्हे सुना दूँ ।
ना कर चिंता घर वालों की, जा के उन्हें मनाऊंगा 
हाँथ तुम्हारा माँगूँगा, चाहे लात भले ही खाऊँगा 
पैर पकडूँगा मैं उनके , और हाथ तुम्हारा माँगूँगा 
ना माने घर वाले तो तुमको लेकर भागूँगा ।। हास्य व्यंग्य ।।
तू जब जब निकले कॉलेज को मैं तेरे पीछे आता हूँ 
तू देखे पीछे मुड़के जब , मैं जल्दी से छुप जाता हूँ ।
तू जल्दी से हाँ कह दे, मैं कॉलेज बंक करवा दूँ 
फ़िल्म तुझे दिखा के, कोई गीत तुम्हे सुना दूँ ।
ना कर चिंता घर वालों की, जा के उन्हें मनाऊंगा 
हाँथ तुम्हारा माँगूँगा, चाहे लात भले ही खाऊँगा 
पैर पकडूँगा मैं उनके , और हाथ तुम्हारा माँगूँगा 
ना माने घर वाले तो तुमको लेकर भागूँगा ।। हास्य व्यंग्य ।।
ankitsaini9093

ANKIT SAINI

New Creator