Nojoto: Largest Storytelling Platform

शब्दों में संजोय, मोतियों का हार । तब जाकर बनी, हम

शब्दों में संजोय, मोतियों का हार ।
तब जाकर बनी, हमारी हिंदी महान ।।

खूबसूरत पलों को, खुशियों से भर दे ।
हमारी हिंदी के रंग ,देश को रंग दे ।।

महान भारत की ,खुशबू अनोखी।
 दिल को छू ले, दिलों की बोली।।
 
लेखकों ने इसमें ,आत्मा है डाली।
 हिंदी  है ‌हमारी, खुशियों की वाणी।।

 भारतवासियो की रगों में, है हिंदी का संचार।
 मर कर भी करते, वह इससे प्यार।।
 
शहीदों की कुर्बानी , ऋषियों  की वाणी।
 ज्ञान की ज्ञानी है ,हिंदी  स्वाभिमान।। #हिंदी #महान #hindidiwasspecial हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #yqdidi #yqhindi #aakankshatiwari
शब्दों में संजोय, मोतियों का हार ।
तब जाकर बनी, हमारी हिंदी महान ।।

खूबसूरत पलों को, खुशियों से भर दे ।
हमारी हिंदी के रंग ,देश को रंग दे ।।

महान भारत की ,खुशबू अनोखी।
 दिल को छू ले, दिलों की बोली।।
 
लेखकों ने इसमें ,आत्मा है डाली।
 हिंदी  है ‌हमारी, खुशियों की वाणी।।

 भारतवासियो की रगों में, है हिंदी का संचार।
 मर कर भी करते, वह इससे प्यार।।
 
शहीदों की कुर्बानी , ऋषियों  की वाणी।
 ज्ञान की ज्ञानी है ,हिंदी  स्वाभिमान।। #हिंदी #महान #hindidiwasspecial हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #yqdidi #yqhindi #aakankshatiwari