Nojoto: Largest Storytelling Platform

#मझदार पल पल पिघले है, गुजरते वक्त के साथ कल संवर

#मझदार 
पल पल पिघले है, गुजरते वक्त के साथ
कल संवर जाएगा, बस यही एक उम्मीद के साथ
वक्त गुजरता गया, इंतजार ए हद बढ़ती रही
ना वक्त ही बदला, ना हम संवर सके
पिघले कुछ ऐसे , की कही के ना रह सके
ना अस्तित्व बचा, ना ही पहचान बना सके,
कुछ यूं  हम जल- जल के तबाह हुए
मझदार मे रहे, मंजिल को ना पा सके।
🖤🍁🖤
स्मृतियां 
#Poytri

©Ashish kumar official
  #standAlone Nojoto# Drd # Poytri# Shayri 📝 @_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09 miss....... R Ojha Anamika Ruhi  Kundan Dubey Mukesh Poonia जनकवि शंकर पाल( बुन्देली) POONAM GUPTA अदनासा-  Anshu writer PREET (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠) vineetapanchal IshQपरस्त Niaz (Harf) All writers