Nojoto: Largest Storytelling Platform

अधूरे अल्फाज कुछ अधूरे अल्फाज थे मेरे जो अधूरे ह

अधूरे अल्फाज 
कुछ अधूरे अल्फाज थे मेरे 
जो अधूरे ही रह गये .... 
कुछ मेरी डायरी के पन्नों मे 
कुछ इस दिल मे दफन हो गये ......
 कह ना सका मै उनसे 
वो किसी और के हो गये ........
 कुछ अधूरे अल्फाज थे मेरे 
जो अधूरे ही रह गये .... 
वो गयी क्या मेरी जिन्दगी से 
अब तो ये प्यार भी अधूरा रह गया ..... 
अधूरा दिन ,अधूरी रातें अधूरी बातें ,
अधूरे ख्वाब सब कुछ अधूरा रह गया ..... 
तन्हा रातों मे हम उन्हे याद किया करते है 
अब तो वो किसी और से आहे भरते है ...... 
अब तो अधूरे रहते है मेरे अलफाज 
बदल जायेंगे ये चेहरे, ये नूर, 
ये गुरूर इक उम्र के बाद ....... 
पर हम मिलते रहेंगे आप सब से 
अपने अधूरे अल्फाजों के साथ ......

by- tujhse_dillagi_

©☞Mr Ravi☆ #adhure_alfaz 
#Poet 
#AWritersStory 
#Nojoto 
#all
अधूरे अल्फाज 
कुछ अधूरे अल्फाज थे मेरे 
जो अधूरे ही रह गये .... 
कुछ मेरी डायरी के पन्नों मे 
कुछ इस दिल मे दफन हो गये ......
 कह ना सका मै उनसे 
वो किसी और के हो गये ........
 कुछ अधूरे अल्फाज थे मेरे 
जो अधूरे ही रह गये .... 
वो गयी क्या मेरी जिन्दगी से 
अब तो ये प्यार भी अधूरा रह गया ..... 
अधूरा दिन ,अधूरी रातें अधूरी बातें ,
अधूरे ख्वाब सब कुछ अधूरा रह गया ..... 
तन्हा रातों मे हम उन्हे याद किया करते है 
अब तो वो किसी और से आहे भरते है ...... 
अब तो अधूरे रहते है मेरे अलफाज 
बदल जायेंगे ये चेहरे, ये नूर, 
ये गुरूर इक उम्र के बाद ....... 
पर हम मिलते रहेंगे आप सब से 
अपने अधूरे अल्फाजों के साथ ......

by- tujhse_dillagi_

©☞Mr Ravi☆ #adhure_alfaz 
#Poet 
#AWritersStory 
#Nojoto 
#all