White चाँदनी भी पूछती है क्यों उदास हूँ, शबनमी हवा में घुला है तेरा इंतज़ार। ख़्वाब में भी आके उलझे कुछ सवाल हैं, जागते ही रह गया बस तेरा इंतज़ार। बारिशों की बूँद कहती एक रोज़ तू, ख़त्म कर लेगा कभी ये तेरा इंतज़ार। ©Shailendra Gond kavi #sad_quotes शायरी हिंदी में #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto #Shayari