Nojoto: Largest Storytelling Platform

अदाओं की चमक ने जीना सिखाया, मोहब्बत की राहों में

अदाओं की चमक ने जीना सिखाया,
मोहब्बत की राहों में बहकाया।
जुबां के सदी को बहकार लाई,
दिलों को छूने की कला सिखाई।

हर आदा में छुपी है ख़ूबसूरती,
दिल को चुराने की ये है तरफ़ाई।
चाल के मोहरे दिलों को जलाते हैं,
बातें के तार दिलों को भटकाते हैं।

आँखों की चमक से दिल में उजाला आता है,
अदाओं की गहराई से ख़्वाब बनाता है।
हंसी की झलक और मुस्कान की लहर,
दिलों को मदहोश करती है ये ख़ुशबू खुमार।

चाल में मजबूती, गुस्ताख़ी और नज़ाकत,
अदाओं की शान है, ये हैं इनकी राजत।
हर नज़र में छुपा है उनका आधीन,
अदाओं की महोब्बत है ये कविता की पहचान।

©aditi jain
  #अदा  Chouhan Saab जनकवि शंकर पाल( बुन्देली) जादूगर AK Haryanvi