Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हम तुम सदा साथ रहे तुम्हारी दुआओ में सदा स

White हम तुम सदा साथ रहे 

तुम्हारी दुआओ में सदा सलामत रहूँ मैं,
तुम्हारा बना रहने के लिए।
पास तुम्हारे रहूं सदा- सदा मैं, 
तुम्हें ख़ुशी देने के लिए।।
पल भर भी ना रहूं तुमसे जुदा मैं,
ज़िंदा रहूँ बस तुम्हारी सलामती के लिए।
लड़ूं झगड़ू खूब बातें करूँ तुमसे मैं,
खूब करूँ देखभाल मुस्कराऊँ बस तुम्हारे लिए।।
मेरे होने का मतलब ही बस तुम हो 
और तुमसे ही हूँ मैं,
बस इतना काफी है, जिंदगी जीने के लिए।
हम तुम सदा साथ रहे, हर गम ख़ुशी में बदलने के लिए।।

©chahat
  हम तुम
shilpijain8470

chahat

New Creator

हम तुम #कविता

135 Views