तू मुझसे बेवफाई कर तभी तो मैं अपने इन अंगुलियों से लिपटे इस कलम से वफाई करूँगा, फिर भी तेरी बेवफाई तुझे मुबारक हो मेरा क्या मैं तो अपनी वफाई के सहारे भी जीलूंगा।