कैसे दे दूं मैं अपना हाथ तुम्हारे इन हाथों में तुमने अभी तक बाबुल से मेरा हाथ मांगा नहीं कैसे चल दूँ मैं संग संग तुम्हारे साथ मेरे हमदम तुमने अभी तक सात फेरे लिए नहीं मेरे सनम कैसे मान लूं साथ तुम्हारे हर सफर आसाँ होगा तुमने तो अभी मेरी मांग में सिंदूर भरा नहीं 🎀 प्रतियोगिता संख्या- 62 🎀 शीर्षक:- "" साथ तुम्हारे हर सफ़र आसाँ "" 🎀 शब्द सीमा नहीं है। 🎀 पोस्ट को highlight जरूर करें।