अगर तुम कहते हो कि लोग तुमसे खुश नहीं रहते ,वो हर वक्त तुम्हें तुम्हारी कमियां गिनाते हैं या चार बातें सुनाते हैं.... तो विचार करो इस बात पर कि तुम लोगों वो चीजें नहीं दे पा रहे जो तुमसे उन्हें चाहिए । बेचारगी, लाचारगी, और मजबूरियों का हवाला देकर लोगों से दूर होकर तुम खुद के आस्तित्व को भी नष्ट कर रहे हो । तुम्हें ईश्वर ने दूसरों के हित के लिए धरती पर भेजा है ना कि सिर्फ अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए..... तनिक विचार कीजिएगा..... ©kalpana srivastava #हित #Dark