धूप में नहाकर कर बहुत तपाया है तब जाकर आज ये शुभ दिन आया है मैदान में भारतीय ध्वज शान से फहराया है सोने का सूखा मिटा, आज पदक दिलाया है उत्सव होगा, खेल के रण में परचम लहराया है इस सपूत पर देश को गर्व झलक आया है टोक्यो ओलंपिक 2020 में हरियाणा के #नीरजचोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई। हमें गर्व है नीरज चोपड़ा पर। #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi