हर छोटी बड़ी बात मुझे बस तुमसे बताना होता है। फिर उन्हीं बातों में घंटो हंसना हंसाना होता है। अगर एक दिन तेरे कपड़े पहनो तो दस दिन तक तुम्हे इस बात को दोहराना होता है। अगर मैं कह दू मम्मी मेरी तो पापा मेरे है कह कर तुझे घंटों इतराना होता है। ये छोटी छोटी बाते तो बस बहाना है। इस भागती सी जिंदगी से कुछ पल चुरा कर मुझे बस तेरे साथ बिताना होता है। तुझे देखे तो अरसा हो जाता है। यहां मिलो दूर तेरी आवाज से ही दिल बहलाना होता है। ©Radha Chandel #बहना