Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या इतनी सी बात पर रूठ जाना जरूरी था! ना चाहते हु

क्या इतनी सी बात पर रूठ जाना जरूरी था!
ना चाहते हुए भी दूर जाना जरूरी था?

तबियत नासाज़ रहती थी जिन दिनों,
सब ठीक है, कह कर पीछा छुड़ाना जरूरी था?

निकलते थे दो पल की मोहलत लेकर,
फिर पूरे दिन नजर न आना जरूरी था?

बड़े सवाल थे जहन में, सोचा ना ही पूछूँ,
मगर इस दिल को समझाना जरूरी था।

महीनों मिला नही वह शख्स,
कहा - तुझे भुलाना भी जरूरी था।

सोचा नही था, तुमसे बिछुड़ कर जीएँगे,
क्या बिछुड़ जाना भी जरूरी था!!

मुक्कमल जिंदगी किसको नसीब होती है,
बस यही सोचकर जीए जाना जरूरी था।

गुनहगार हूँ मैं, अपने ही ख़्वाबों का,
ये किस्सा पुराना था, मगर जरूरी था।

फुरसत मिले तो याद जरूर कर लेना,
फिर न कहना, भुलाना भी जरूरी था। जरूरी था...
#yqbaba #yqdidi #yqdada #yqhindi #yqjaruri     
#yqsaumitr 
#yqbulana
क्या इतनी सी बात पर रूठ जाना जरूरी था!
ना चाहते हुए भी दूर जाना जरूरी था?

तबियत नासाज़ रहती थी जिन दिनों,
सब ठीक है, कह कर पीछा छुड़ाना जरूरी था?

निकलते थे दो पल की मोहलत लेकर,
फिर पूरे दिन नजर न आना जरूरी था?

बड़े सवाल थे जहन में, सोचा ना ही पूछूँ,
मगर इस दिल को समझाना जरूरी था।

महीनों मिला नही वह शख्स,
कहा - तुझे भुलाना भी जरूरी था।

सोचा नही था, तुमसे बिछुड़ कर जीएँगे,
क्या बिछुड़ जाना भी जरूरी था!!

मुक्कमल जिंदगी किसको नसीब होती है,
बस यही सोचकर जीए जाना जरूरी था।

गुनहगार हूँ मैं, अपने ही ख़्वाबों का,
ये किस्सा पुराना था, मगर जरूरी था।

फुरसत मिले तो याद जरूर कर लेना,
फिर न कहना, भुलाना भी जरूरी था। जरूरी था...
#yqbaba #yqdidi #yqdada #yqhindi #yqjaruri     
#yqsaumitr 
#yqbulana
manishkumar3147

Manish Kumar

New Creator