White धूप बेगानी और पानी बेगाना दिखता है, परदेशी रूह में न अपनापन झलकता है, नमक रोटी बदली फटी लंगोटी बदली, सब नया नया है पर वीराना लगता है। चमकते सजीले चेहरे आंखों में चुभते हैं अब, नींदों की चाहत में सो-सोकर जगते हैं अब, तमाशाई होड़ में चले आये थे हम भी शहर पर, मां की यादों में रोज सिसकते रहते हैं अब। ©Shubham Mishra #sad_qoute मां