दर्द और दवा अग़र दिल के दर्द की क़ोई दवाई हो तो कहिए, अग़र मन के जेल से क़ोई रिहाई हो तो कहिए, मग़र मत कहिए हृदय कि अब कोई रास्ता बचा नहीं, मौत जीने को ज़िंदगी से क़ोई जुदाई हो तो कहिए.... -रेखा "मंजलाहृदय" , ©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #Dard #Rekhasharma #ए_ज़िंदगी #क़िस्मत #खुशी #मंजुलाहृदय #ज़िंदगी #तीर #life