Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखा है मैंने अपने आँगन मे तुझे तू खुशियां हजार ला

देखा है मैंने अपने आँगन मे तुझे
तू खुशियां हजार लाई है
मेरी बिटिया मेरी जिंदगी में लक्ष्मी बन कर आई है
कभीं झूले में देखा कभीं बागों में देखा
कभी रोते देखा कभीं खिलखिलाते देखा
कभी माँ के गोद में इठलाते देखा
तेरा बचपन ऐसे बीता कल रात जैसे कोई सपना देखा
उस सपने मे तेरी सारी यादें कैद हो
तू जहा रहे बेफिक्र रहे
तेरे माँ बाबा तेरे साथ हैं.. Happy daughters day
देखा है मैंने अपने आँगन मे तुझे
तू खुशियां हजार लाई है
मेरी बिटिया मेरी जिंदगी में लक्ष्मी बन कर आई है
कभीं झूले में देखा कभीं बागों में देखा
कभी रोते देखा कभीं खिलखिलाते देखा
कभी माँ के गोद में इठलाते देखा
तेरा बचपन ऐसे बीता कल रात जैसे कोई सपना देखा
उस सपने मे तेरी सारी यादें कैद हो
तू जहा रहे बेफिक्र रहे
तेरे माँ बाबा तेरे साथ हैं.. Happy daughters day