Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जो बदल गया, वो बदलने के इंतिजार मे था वो मुझसे

वो जो बदल गया, वो बदलने के इंतिजार मे था
 वो मुझसे मुहब्बत करे, नफरत करे, ये सब तो उसके ही इख्तियार में था

मैं उसको उसके किये वादे याद दिलाता कैसे
मै तो उसके हर इक वादे के ऐतवार में था

वो मुझ जैसे ना जाने कितनो से मुहब्बत करती थी,
मै उसके मुहब्बत की फ़ेहरिस्त के आख़िरी कतार में था

जुर्म सिर्फ उसका ही नहीं मुझे बर्बाद करने में,
मैं खुद को भी लुटा बैठा उसके प्यार में था

मैं उस पे यूँ ही नहीं मर मिटा था
एक अजीब सी कशक उसके रूखसार में था

मेरी उससे अब कोई शिकायत नहीं अतहर
उसके जाने के बाद एक गजब की खुशबू पूरे बहार में था
 
                                                                                ~अतहर सिद्दीक़ी #NojotoQuote #मुहब्बत #दर्द #ख़्वाब #अतहर
#मुहब्बत #दर्द #ख़्वाब #अतहर #सिद्दीक़ी
#My_First_Ghazal #Athar #Siddiqui
वो जो बदल गया, वो बदलने के इंतिजार मे था
 वो मुझसे मुहब्बत करे, नफरत करे, ये सब तो उसके ही इख्तियार में था

मैं उसको उसके किये वादे याद दिलाता कैसे
मै तो उसके हर इक वादे के ऐतवार में था

वो मुझ जैसे ना जाने कितनो से मुहब्बत करती थी,
मै उसके मुहब्बत की फ़ेहरिस्त के आख़िरी कतार में था

जुर्म सिर्फ उसका ही नहीं मुझे बर्बाद करने में,
मैं खुद को भी लुटा बैठा उसके प्यार में था

मैं उस पे यूँ ही नहीं मर मिटा था
एक अजीब सी कशक उसके रूखसार में था

मेरी उससे अब कोई शिकायत नहीं अतहर
उसके जाने के बाद एक गजब की खुशबू पूरे बहार में था
 
                                                                                ~अतहर सिद्दीक़ी #NojotoQuote #मुहब्बत #दर्द #ख़्वाब #अतहर
#मुहब्बत #दर्द #ख़्वाब #अतहर #सिद्दीक़ी
#My_First_Ghazal #Athar #Siddiqui