Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तू किस मोड़ पर है, ये देख तेरी चाहत है, राहों

White तू किस मोड़ पर है, ये देख तेरी चाहत है,
राहों में बहुत सारी, पर कोनी है नयी राहत।

समय की धारा बहती, देख उसमें कितने साथ हैं,
किसी को राह मिलती है, किसी को खुद की राह बनानी पड़ती है।

क्या धूप क्या छांव, जीवन के संघर्षों में छिपा उसका आनंद है,
क्या सहज, क्या कठिन, सच्चाई की खोज में लिपटा उसका अद्भुत सफर है।

ये सब तेरे सामने, एक खास प्रयोजन की तलाश में है,
तू किस मोड़ पर है, ये जान, और अपना अंतर्दृष्टि से साथ है।

हर मोड़ पर एक सीख है, जो तू निकाले अपनी राह से,
बस याद रख, जीवन की यात्रा में, जीने का अपना ही मजा है।

©Ajita Bansal
  #nightthoughts tu kis mod par hai
ajitabansal0667

Ajita Bansal

Bronze Star
New Creator

#nightthoughts tu kis mod par hai #Poetry

288 Views