Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिश बूँदों को जम के बरसने का मन करता है हम

बारिश 




बूँदों को जम के बरसने का मन करता है 
हमे बारिश में भीगने का मन करता है 
बहुत तरसाया है इन बादलो ने बारिश की बूँदों को और जमीन की मिट्टी को 
बूँदों को मिट्टी में और मिट्टी को बूँदों में समाने का मन करता है 
कब से कैद थी ये बूँदे बादलो के पिंजरे मे 
लगता है आज बादलों को भी मिट्टी और बूँदों के मिलन को देखने का मन करता है 
आख़िर बहुत अरसे बाद हुआ है ये मिलन 
तो मिट्टी को भी अपनी खुश्बू महकाने का मन करता है 
✍️ ✍️ Dimpy panchal Barish
बारिश 




बूँदों को जम के बरसने का मन करता है 
हमे बारिश में भीगने का मन करता है 
बहुत तरसाया है इन बादलो ने बारिश की बूँदों को और जमीन की मिट्टी को 
बूँदों को मिट्टी में और मिट्टी को बूँदों में समाने का मन करता है 
कब से कैद थी ये बूँदे बादलो के पिंजरे मे 
लगता है आज बादलों को भी मिट्टी और बूँदों के मिलन को देखने का मन करता है 
आख़िर बहुत अरसे बाद हुआ है ये मिलन 
तो मिट्टी को भी अपनी खुश्बू महकाने का मन करता है 
✍️ ✍️ Dimpy panchal Barish
dimplelohar4873

Dimple Lohar

New Creator