Nojoto: Largest Storytelling Platform

भरा भरा सा तेरा मन जब शून्य हो जायेगा, वो गुणा,

भरा भरा सा तेरा मन
 जब शून्य हो जायेगा, 
वो गुणा, भाग और घटा तुझे
 एक जोड़ नया बनाएगी
तु बेसिक पर अटका रह जायेगा
 वो महान गणितज्ञ कहलाएगी
अपना सबकुछ देकर भी
 तु बेवकूफ कहलाएगा 
मत डूब इश्क में इतना 
चोट गहरी खा जायेगा

©काव्य सुने अनसुने से
  #Love #LoveStory #Heart #ashiq #Fun #Comedy #pyaar 
#ishq #is_it_poetry