White दिल से दिल लगाने की गलती कर बैठे हम बीच मझधार में अपनी ज़िन्दगी की कश्ती कर बैठे तुम आओगे लौट कर एक दिन हमारे पास उसी इंतज़ार में अपनी हर सुबह को शाम ढलती कर बैठे हर प्यार का एक इज़हार होता हैं जवानी में हर किसी का दिल बेक़रार होता हैं दीदार हो जाए तुम्हारा चाँद आने से पहले शायद इसी जज़्बात में हम मोहब्बत में जल्दी कर बैठे दिल टूटेगा हमारा भी यह जानते हैं हम तुमको अपना ख़ुदा मानते हैं हम तुम गुज़रती हो जीवन में हवाओं की तरह तुमको पाने के लिए अपनी सादगी को बहलती कर बैठे 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत का ख्याल 💞💞 💞💞 मोहब्बत का कमाल 💞💞 #sad_qoute #Sethiji #2October #Trending