Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो दिन भी क्या दिन थे । चोट लगती मुझे दर्द तुझे हो

वो दिन भी क्या दिन थे ।
चोट लगती मुझे दर्द तुझे होता था ।
आंसू मेरे आंखों से आते थे ।
पोछने  के लिए हात तेरा होता था ।

कोई मुझे गलत बोले ।
उसका मुह तोड़े तू । 
कोई मुझसे झगडे । 
उससे मुंह मोड लेती तू ।

क्या भूल गई तू वो वादा ।
जो हमने अपनी दोस्ती में किया था ।
ना रूठेंगे ना टूटेंगे कभी ।
हमे है अपनी दोस्ती की कसम ।


मेरा दुश्मन तेरा होता था । 
मेरा दोस्त तेरा दोस्त होता था । 
फिर आज क्या हुआ । 
जो तुमने दोस्त को दुश्मन बना लिया ।

  एक वक्त ऐसा था ।
  लोग हमारे दोस्ती पे जलते थे ।
  आज एक वक्त एैसा आया है ।
  जहा दोस्त ही दोस्त के दुश्मन बन गये ।

  बस करो अब नादानी । 
  लौट आओ में हूं यही  ।
  हमारी दोस्ती ना टूटे कभी ।
  भूल जाओ सभी है मिन्नत यही ।

©Shailee Rodrigues ये दोस्ती ना तोड़ो 
#FriendshipDay
वो दिन भी क्या दिन थे ।
चोट लगती मुझे दर्द तुझे होता था ।
आंसू मेरे आंखों से आते थे ।
पोछने  के लिए हात तेरा होता था ।

कोई मुझे गलत बोले ।
उसका मुह तोड़े तू । 
कोई मुझसे झगडे । 
उससे मुंह मोड लेती तू ।

क्या भूल गई तू वो वादा ।
जो हमने अपनी दोस्ती में किया था ।
ना रूठेंगे ना टूटेंगे कभी ।
हमे है अपनी दोस्ती की कसम ।


मेरा दुश्मन तेरा होता था । 
मेरा दोस्त तेरा दोस्त होता था । 
फिर आज क्या हुआ । 
जो तुमने दोस्त को दुश्मन बना लिया ।

  एक वक्त ऐसा था ।
  लोग हमारे दोस्ती पे जलते थे ।
  आज एक वक्त एैसा आया है ।
  जहा दोस्त ही दोस्त के दुश्मन बन गये ।

  बस करो अब नादानी । 
  लौट आओ में हूं यही  ।
  हमारी दोस्ती ना टूटे कभी ।
  भूल जाओ सभी है मिन्नत यही ।

©Shailee Rodrigues ये दोस्ती ना तोड़ो 
#FriendshipDay