Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस वर्दी कि बात जब निकले, तुम इसे मेरी शोहरत और मे

इस वर्दी कि बात जब निकले,
तुम इसे मेरी शोहरत और मेरा ईमान कह देना।

पूछे जो कोई मेरी मोहब्बत के बारे में,
मेरी मां का नाम कह देना।

अगर कोई पूछे कि सबसे ऊपर क्या था मेरे लिए,
तो देश का सम्मान कह देना।

मिले जो मेरे दोस्त तुम्हें,
उन्हें मेरा आखिरी सलाम कह देना।

और मत लगाना हिसाब मेरी शहादत का तुम,
देशहित में मरने को ही सबसे बड़ा इनाम कह देना। #nojoto#hindi#soldier
इस वर्दी कि बात जब निकले,
तुम इसे मेरी शोहरत और मेरा ईमान कह देना।

पूछे जो कोई मेरी मोहब्बत के बारे में,
मेरी मां का नाम कह देना।

अगर कोई पूछे कि सबसे ऊपर क्या था मेरे लिए,
तो देश का सम्मान कह देना।

मिले जो मेरे दोस्त तुम्हें,
उन्हें मेरा आखिरी सलाम कह देना।

और मत लगाना हिसाब मेरी शहादत का तुम,
देशहित में मरने को ही सबसे बड़ा इनाम कह देना। #nojoto#hindi#soldier