Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसी कौन सी दुआ करूं, तेरे लिए। की तुझ पर खुदा मेहर

ऐसी कौन सी दुआ करूं, तेरे लिए।
की तुझ पर खुदा मेहरबान हो जाए।।

तेरी  सांसों के हर एक तार में ठहर के।
तेरी धड़कनों को होले से जगा जाए।।

बिना मन्नत धागा बांधे खुदा के दर पर।
तुझ पर की मेरी इबादत पूरी हो जाए।।

खुदा करे तुम्हारे दिल की तमन्ना पूरी हो।
ऐसी मेरी कही हुई जुबा का असर हो जाए।।

दुआ करूं बार-बार तुम्हारे लिए हर पल।
तुम को हर घड़ी मेरी भी उम्र लग जाए।।

©Diya #ऐसी #कौन #सी #दुआ करूं, #तेरे लिए।
की तुझ पर #खुदा मेहरबान हो जाए।।

तेरी  सांसों के हर एक तार में ठहर के।
तेरी धड़कनों को होले से जगा जाए।।

बिना मन्नत धागा बांधे खुदा के दर पर।
तुझ पर की मेरी इबादत पूरी हो जाए।।
ऐसी कौन सी दुआ करूं, तेरे लिए।
की तुझ पर खुदा मेहरबान हो जाए।।

तेरी  सांसों के हर एक तार में ठहर के।
तेरी धड़कनों को होले से जगा जाए।।

बिना मन्नत धागा बांधे खुदा के दर पर।
तुझ पर की मेरी इबादत पूरी हो जाए।।

खुदा करे तुम्हारे दिल की तमन्ना पूरी हो।
ऐसी मेरी कही हुई जुबा का असर हो जाए।।

दुआ करूं बार-बार तुम्हारे लिए हर पल।
तुम को हर घड़ी मेरी भी उम्र लग जाए।।

©Diya #ऐसी #कौन #सी #दुआ करूं, #तेरे लिए।
की तुझ पर #खुदा मेहरबान हो जाए।।

तेरी  सांसों के हर एक तार में ठहर के।
तेरी धड़कनों को होले से जगा जाए।।

बिना मन्नत धागा बांधे खुदा के दर पर।
तुझ पर की मेरी इबादत पूरी हो जाए।।
deeptigarg3768

Diya

New Creator