Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्याही का काम नहीं अब अब कलम घर कौन लाता है मोबाई

 स्याही का काम नहीं अब
अब कलम घर कौन लाता है
मोबाईल की बैटरी काफ़ी
बस इतना ही उंगलियों को नाचता है
अब ख़त कौन लिखता है
डाकखाना कौन जाता है
सब व्यस्त है मशीनी मानव
सुख दुःख कोई नहीं पूछता
पहले अपनापन होता था
आज वह कहीं दिखता नहीं है
अब ख़त कौन लिखता है

©प्रीति प्रभा 
  #खत #प्रीतिप्रभा