मोहब्त में हाल ए दिल क्या है कैसे बताऊ तुझे न देखु तो दिल मेरा घबराए बेताबी क्या होती है पुछो मेरे दिल से अब मुझे छोड़ दिल से दूर जाना नही हाल ए दिल तन्हा मर ना जाऊं कहीं मेरे दिल मे तेरे सिवा कोई नाम नही तूने अक्सर रातो का नीद दिन का चैन मीठी मीठी बातो से चुराया बेशक़ मुझे कितना तड़पाया फिर भी तेरी हर एक अदा पे प्यार आया दिल के पास कोई रहता है वो हो तुम मोहब्त में हाल ए दिल क्या है कैसे बताऊ...।।। #NojotoQuote मोहब्त